PAST PROGRESSIVE TENSE

इन वाक्यों पर विचार करें -
  • I was going to market . ( मैं बाजार जा रहा था । ) 
  • She was dancing . ( वह नृत्य कर रही थी । ) 
  • Your brothers were sleeping . ( आपके भाई लोग सो रहे थे । )
  •  It was raining . ( वर्षा हो रही थी । ) 
    PAST PROGRESSIVE TENSE
    PAST PROGRESSIVE TENSE 

इन वाक्यों में आए Verbs was going , was dancing , were sleeping और was raining के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form was / were + Past Participle है । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Past Progressive Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है--
Subject + was / were + V-ing+ Object +Extra Words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में रहा था । रही थी / रहे थे / रही थीं रहता है तथा वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद में Subject के बाद was / were आता है और उसके बाद क्रिया का v-ing form. उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें । कहाँ was और कहाँ were का प्रयोग होगा , यह इस तालिका से स्पष्ट है ।
PAST PROGRESSIVE TENSE
PAST PROGRESSIVE TENSE 

Past Progressive Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः भूतकाल में किसी कार्य व्यापार के जारी रहने का बोध कराने के लिए होता है ।
जैसे-
  • He was sleeping . ( वह सो रहा था । ) 
  • They were talking . ( वे बातें कर रहे थे । )
  • It was raining . ( वर्षा हो रही थी । ) 
  • He was running. ( वह दौड़ रहा था । ) 


उपरोक्त कार्य भूतकाल में जारी था ।