PAST PERFECT TENSE

इन वाक्यों को देखें -
  • I had reached school before the bell rang . ( घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुंच चुका था । )
  • The thief hand fled away before the police came . ( पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था । )
  • The patient had died before the doctor came . ( डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था । ) 

इन वाक्यों में आए Verbs had reached, had fled और had died के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form had + Past Participle है । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Past Perfect Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में संबंधित Subject + Verb की बनावट होती है-
Subject + had + V³+ Object + Extra Words.
Past Perfect Tense
Past Perfect Tense
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में चुका था / चुकी थी / चुके थे / चुकी थीं रहता है । अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद had दिया जाता है और had के बाद Main Verb का Past Participle Form । उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें जिनके प्रथम भाग में Past Perfect Tense प्रयुक्त है|
Past Perfect Tense
Past Perfect Tense

Past Perfect Tense का प्रयोग

  • यदि भूतकाल में दो कार्य हुए हों और एक कार्य दूसरे कार्य के पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो , तो पहले समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा और बाद में समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग । 

जैसे-
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था । 
इस वाक्य से यह स्पष्ट है कि भूतकाल में दो काम हुए – ( a ) रोगी का मरना और ( b ) डॉक्टर का आना । ‘ रोगी का मरना ' पहले संपन्न हुआ । अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा और ‘ डॉक्टर का आना बाद में संपन्न हुआ । अतः इसके लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा । इस प्रकार अभीष्ट वाक्य का अनुवाद होगा ।
The patient had died before the doctor came .
इस प्रकार Past Perfect Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई कार्य   भूतकाल में किसी घटना के पहले संपन्न हो चुका था ।
  • आपने Past Perfect Tense का प्रयोग ऐसे वाक्यों में देखा है, जिनके दो भाग हैं । कभी कभी ऐसे वाक्यों के दो भाग नहीं होते हैं , परंतु प्रसंग (Context) से स्पष्ट रहता है कि अभीष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था । ऐसे वाक्यों में दूसरा कार्य लुप्त ( silent ) या understood रहता है । ऐसे वाक्यों में भी Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होता है । 

जैसे-
  1. I had already completed my work.
  2. मैंने पहले ही अपना काम पूरा कर लिया था |
  3. She had reached much earlier . 
  4. वह बहुत पहले पहुँच चुकी थी ।
  5. I had never been to Delhi before . 
  6. इसके पूर्व मैं कभी दिल्ली नहीं गया था ।

  • Past Perfect Tense का प्रयोग अनेक परिस्थितियों में Present Perfect Tense के Past Equivalent के रूप में भी होता है । 

जैसे-
  • I have been ill for ten days.                           Present Perfect Tense
  • I had been ill for ten days.                             Past Perfect Tense

  • I have served in the army since 1998 .             Present Perfect Tense.
  • I had served in the army since 1998 .               Past Perfect Tense