PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE

इन वाक्यों को देखें-
  • I had been running . ( मैं दौड़ता रहा था । ) 
  • He had been working since 2005 . ( वह 2005 ई० से काम कर रहा था । ) 
  • It had been raining since morning . ( सुबह से वर्षा हो रही थी । ) 
  • They had been living for years . ( वे लोग वर्षों से रह रहे थे । ) 
    PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE
    PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE
इन वाक्यों में आए Verbs had been running , had been working , had been raining और had been living के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका verb Form had been + present participle है । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Past Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है |
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है ।
Subject + had been + V-ing + object + Extra Words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं रहता है और क्रिया के पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द भी रहता है । जब भूतकालिक समयसूचक शब्द नहीं रहता है , तब क्रिया के अंत में ता रहा था /ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं रहता है । अंग्रेजी अनुवाद के लिए के Subject बाद had been लगता है और इसके बाद का Main Verb Present Participle Form. उदाहरण के लिए पिछले पृष्ठ पर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें |

For / Since का प्रयोग

कुछ वाक्यों में समयसूचक शब्दों के पहले for / Since का प्रयोग होता है ।

For का प्रयोग -

जब अवधि ( अर्थात् कितनी देर से कितने समय से ) दी रहती है , तब for का प्रयोग होता है ।
जैसे-
  • एक घंटे से - for an hour 
  • चार दिनों से - for four days 
  • बहुत दिनों से - for several days 
  • तीन वर्षों से - for three years 

Since का प्रयोग -

जब निश्चित समय ( किस घड़ी / किस दिन / किस साल -- शुरू होने का समय - starting point ) दिया रहता है , तब since का प्रयोग होता है ।
जैसे-
  • सोमवार से -- since Monday 
  • सुबह से -- since morning 
  • 1980 ई० से -- since 1980 
  • बचपन से -- since childhood 
  • 9 बजे से -- since 9 o'clock 
  • गत साल से -- since last year

Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग -

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य-व्यापार का बोध कराने के लिए होता है , जो भूतकाल में कुछ समय या बहुत समय तक जारी था।
जैसे -
  • They had been fighting for ten years . ( वे लोग दस वर्षों से लड़ रहे थे । ) 
  • I had been playing since morning . ( मैं सुबह से खेल रहा था । )