SIMPLE PAST TENSE

इन वाक्यों को देखें-
  • I was happy . ( मैं खुश था । ) 
  • You were sad .( तुम उदास थे । )  
  • They were leaders . ( वे लोग नेता थे । )
  • Ram had a horse. ( राम के पास एक घोड़ा था l) 
  • You had a cow. ( तुम्हारे पास एक गाय थी । ) 
  • I went there . ( मैं वहाँ गया । मैं वहाँ गया था । ) 
  • He wrote a letter . ( उसने पत्र लिखा / उसने पत्र लिखा था । ) 
    SIMPLE PAST TENSE
    SIMPLE PAST TENSE 

इन वाक्यों में आए Verbs was , were , had , went और wrote के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि ये सभी Simple Past Form में प्रयुक्त हैं l ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Past Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है --
Subject + V²+ Object + Extra Words.
Note 1 . हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया का रूप था / थी / थे / थीं या धातु + आ / ई / ए . + ( था / थी / थीं / थे ) होता है । अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद का प्रयोग किया जाता है । उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें ।
SIMPLE PAST TENSE
SIMPLE PAST TENSE 
Note 2 . जब Verb के रूप में was / were / had का प्रयोग करना होता है , तब इसके बाद noun या कोई अन्य उपयुक्त complement ( पूरक ) देना अनिवार्य हो जाता है l
Ex-
  • I was ill . 
  • They were teachers .
  • I had a horse .

Simple Past Tense का प्रयोग

 इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य-व्यापार के लिए होता है , जो भूतकाल में समाप्त हो गया । 
जैसे-
  • I met him yesterday . ( मैं उससे कल मिला था । ) 
  • He died in 1980 . ( वे 1980 ई० में मरे l) 
  •  He taught us . ( उन्होंने हमलोगों को पढ़ाया । ) 
उपरोक्त कार्य- व्यापार भूतकाल में पूर्णतः समाप्त हो गया । 
इस Tense का प्रयोग Past Tense से संबंधित घटनाओं या स्थितियों का वर्णन करने में भी होता है।
जैसे-
  • It was 1957 . ( सन् 1957 था ।)
  • We were happy. ( हमलोग खुश थे | ) 
  • It was very hot . ( बहुत गर्मी थी ।)

Past time related situations.
इस Tense का प्रयोग भूतकाल में कोई काम करने की आदत का बोध कराने में भी होता है । जैसे
  • I used to smoke .( मैं धूम्रपान किया करता था। ) 
  • He always helped me . ( वे हमेशा मेरी मदद करते थे । ) 

भूतकाल में काम करने की आदत