VERBS WITH TWO OBJECTS
कुछ वाक्यों में Active Verb के बाद दो Objects आते हैं । जैसे - I  gave him a book . यहाँ gave के बाद दो Objects आए हैं – him और book . इनमें से him Personal / Indirect Object है और book Direct Object है । ऐसे दो Objects वाले Verb को Passive में बदलते समय हम किसी भी Object को Subject बना सकते हैं । परंतु Personal Object / Indirect Object को Subject बनाना अच्छा माना जाता है । लेकिन अगर हमें Direct Object पर ही विशेष जोर देना हो , तो Direct Object को ही Subject बनाकर Active Verb को Passive में बदलना चाहिए । अन्य परिवर्तन सामान्य नियम के ही अनुसार होते हैं ।
![]()  | 
| VERBS WITH TWO OBJECTS | 
जैसे -
Active 
 | 
Passive 
 | 
  | 
  | 
  | 
  | 
  | 
  | 
  | 
  | 
- सिर्फ Transitive Verbs के ही Passive Voice होते हैं । अतः इन वाक्यों की क्रियाएँ Passive Voice में नहीं है-
 
- He is gone.
 - They are arrived.
 - He is come.
 - Winter is come.
 
- परंतु इन वाक्यों की क्रियाएँ Passive Voice में है -
 
- The chair is broken.
 - He is beaten.
 
- इसलिए उन वाक्यों के Verbs को Passive Voice में नहीं बदला जा सकता है , जो Intransitive हैं ।
 
जैसे -
- I read .
 - I am going to school.
 - They are good boys.
 - He has gone to Patna.
 - She is laughing.
 


0 Comments