SOME STEPS TO IMPROVE SPOKEN ENGLISH

( Spoken English सुधारने के कुछ चरण )

* English बोलना सीखने के लिए आपको English बोलना होगा । कोशिश करे कि जब कोई अँगरेजी समझनेवाला हो - तुम अंगरेजी में ही बोलो । यह मत सोचो कि तुम गलत बोलोगे या बोल ही नहीं पाओगे । पहले निःसंकोच कुछ बोलो - अपने मित्रों तथा घरवालों के साथ फिर अपने शिक्षक तथा अन्य लोगों के साथ ।
SOME STEPS TO IMPROVE SPOKEN ENGLISH
SOME STEPS TO IMPROVE SPOKEN ENGLISH
* English बोलने में तुम्हें किसी प्रकार की हड़बड़ाहट नहीं दिखानी चाहिए । बोलने में हमेशा Slow and Careful रहो ।
* English बोलते समय न तो बहुत तेजी से ( quickly ) बोलो न बहुत धीरे - धीरे ( slowly ),  न बहुत चिल्ला कर ( loudly ) और न फुसफुसाकर । तुम्हारी आवाज और बोलने की गति ऐसी हो जिससे सुननेवाला तुम्हारी बोली साफ - साफ और स्पष्ट ढंग से सुन और समझ सके ।
* कुछ लोग अँगरजी के वाक्य का प्रत्येक शब्द बोलकर रुक जाते हैं । किंतु जब तुम बोलो एक साँस में कम से - कम 3 - 4 शब्द बोलो । अगर वाक्य बहुत छोटा है , तो पूरे वाक्य को एक साँस में बोलो । जैसे - This is a book ./ I have a pen .
* जब वाक्य बड़ा हो , तो वाक्य को तोड़कर यानी Group of Words को हम एक साँस में बोलते हैं । इस Group of Words को Breath Group या Sense Group भी कहा जाता है तथा लंबे Speech या Dialogue या Reading Passage में इसका ध्यान रखा जाता है । जैसे : Well,/ Rajeev,/ when have you come form Delhi/ and how have you done in your examination?
* साथ ही , अँगरेजी के Sounds ( Vowels तथा Consonants ) एवं Stress का भी ध्यान रखना अत्यावश्यक है ।
अब आगे कुछ English Sounds तथा Stress-Patterns को देखो ।
इन्हें भी पढ़ें