SIMPLE PRESENT TENSE

 इन वाक्यों को देखें-
  • I am a boy . ( मैं एक लड़का हूँ । )
  • We are students . ( हमलोग छात्र हैं । )
  • The boy is ill . ( लड़का बीमार है ! )
  • I have a car . मुझे एक कार हैं| )
  • She has a cow . ( उसके पास एक गाय है । )
  • The cow eats grass . ( गाय घास खाती है । )
  • They play football . ( वे लोग फुटबॉल खेलते हैं । )

इन वाक्यों में आए Verbs am, is , are , have , has , eats और play Simple Present Form में प्रयुक्त हैं । ऐसे Simple Present Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Present Tense में होना समझा जाता है ।

इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है -

Subject + Verb in Simple Present Form ( either singular or plural ) .
कहाँ Singular Verb का प्रयोग होगा और कहाँ Plural Verb का , इसके लिए आगे दी गई सारणी को ध्यान में रखें ।
Note 1. हिंदी के वाक्यों में जब मुख्य क्रिया के रूप में हैं , है , हो या हैं रहता है या धातु + ता हूँ / ती हूँ / ते हैं । ते हो / ती हो / ता है / ती हैं रहता है , तब उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Simple Present Tense में होता है । उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें ।
SIMPLE PRESENT TENSE
SIMPLE PRESENT TENSE

Note 2. He के स्थान पर She , It या कोई भी उपयुक्त Singular Subject आ सकता है तथा They के स्थान पर कोई भी उपयुक्त Plural Subject आ सकता है ।
हिंदी के वाक्यों में जब मुख्य क्रिया के रूप में ता हूँ / ती हूँ / ते हैं । ते हो / ती हो / ता है / ती हैं रहता है , तब उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद निम्नलिखित  नियम से होता है l
Rule-
  • Subject(जब Singular हो)+v¹+s/es+Object+Extra Word. 
  • Subject(जब Plural हो)+v¹+Object+Extra Word.

Example-
  • He goes to school daily.
  • We go to school daily. 

Note 3. जब Main Verb के रूप में am / is / are / have / has का प्रयोग होता है , तब इसके बाद Noun या कोई अन्य उपयुक्त Complement का आना आवश्यक हो जाता है ।
जैसे-
  • He is ready . 
  • I am a student . 
  • I have a pen . 

Simple Present Tense का प्रयोग

  1. इस Tense का प्रयोग मुख्यतः आदत या स्वभावजनित कार्य - व्यापार ( habitual actions ) का बोध कराने में होता है । 

जैसे-
  •  I walk in the morning . ( मैं सुबह में टहलता हूँ । )- आदत / स्वभाव 
  • The sun rises in the east .( सूर्य पूरब में उगता है । ) - आदत / स्वभाव 
  • Milk is sweet .( दूध मीठा होता है । ) – स्वभाव 

      2. इस Tense का प्रयोग स्थायी या सामान्य कार्य व्यापार , संबंध अधिकार निहित गुण इत्यादि का बोध कराने के लिए भी होता है । 
जैसे-
  • Two and two is four . ( दो और दो चार होता है । ) – स्थायी कार्य व्यापार 
  • She is my mother . ( वह मेरी माँ है । ) – संबंध 
  • I have a car . ( मेरे पास एक कार है l )–अधिकार 
  • The rose is beautiful. ( गुलाब सुंदर होता है । ) – निहित गुण

Note 1 . इस Tense से यह स्पष्ट नहीं होता है कि कोई कार्य व्यापार बोलते समय हो रहा है या नहीं । ऐसे स्पष्टीकरण के लिए Present Progressive Tense का प्रयोग होता है ।
जैसे-
I take tea but this time I am taking coffee . मैं चाय पीता हूँ , यानी मैं चाय पीया करता हूँ – ऐसी मेरी आदत है , परंतु इस समय मैं कॉफी पी रहा हूँ ।

Note 2 . Tense के concept को और अधिक clear करने के लिए इस chapter के अध्ययन के साथ साथ Tense पर आधारित अनुवाद भी बनाएँ ।