PRESENT PROGRESSIVE TENSE

इन वाक्यों को देखें-
  • I am eating . ( मैं खा रहा हूँ । )
  • The boy is jumping . ( लड़का उछल कूद रहा है । )
  • They are dancing . ( वे लोग नाच रहे हैं । )
  • Sita is singing . ( सीता गा रही है । )

इन वाक्यों आए Verbs am eating , is jumping , are dancing और is singing का Verb Form am/is/are + Present Participle है । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Present Progressive Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में Subject + verb की बनावट होती हैं -
Rule- Subject+am/is/are+v-ing(fourth form of verb)+object+ Extra Words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में प्रायः रहा हैं । रही हूँ / रहे हैं / रही हो/ रहा है / रही हैं रहता है और इसके पहले कोई भूतकालिक समयसूचक शब्द प्रयुक्त नहीं रहता है । अनुवाद के लिए कर्ता के बाद am is are दिया जाता है और उसके बाद V + ing उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें ।
PRESENT PROGRESSIVE TENSE
PRESENT PROGRESSIVE TENSE 

Present Progressive Tense का प्रयोग

  • इस Tense का प्रयोग तात्कालिक वर्तमान ( immediate present / now ) का बोध कराने के लिए होता है , अर्थात् क्रिया वर्तमान समय में बोलते/लिखते वक्त संपन्न हो रही है । 

जैसे-
  1. I am reading . ( पढ़ने का काम चालू है । ) 
  2. He is sleeping. ( सोना जारी है । ) 
  3. He is playing in the room . ( अभी खेल रहा है )

  • इस Tense का प्रयोग ऐसे काम के होने या चालू रहने का भी बोध कराने में होता है जो अभी तत्काल नहीं हो रहा है ( इसी क्षण अर्थात् बोलते समय ) ,     परंतु अभीष्ट समय के आस पास या इन दिनों हो रहा है !

जैसे-
  1. He is reading mathematics these days . वह आजकल गणित पढ़ रहा है - बोलते समय नहीं , परंतु आजकल - about this time 

  • इस Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम/ निर्णय / पूर्वनिर्धारित योजना तथा कार्य करने के इरादे या संभावना को भी व्यक्त करने में होता है । 

जैसे -
  1. She is coming tomorrow. ( वह कल आ रही है ) – पूर्वनिर्धारित योजना 
  2. I am going to buy a car . ( मैं एक कार खरीदने जा रहा हैं । ) - भविष्य में कार्य करने का इरादा ।