PRESENT PERFECT TENSE

इन वाक्यों को देखें -
  • I have eaten. ( मैं खा चुका हूँ / मैंने खाया है ) 
  • We have played. ( हमलोग खेल चुके हैं / हमलोगों ने खेला है । ) 
  • You have done it . ( तुमने इसे किया है / तुम इसे कर चुके हो ) 
  • The sun has risen . ( सूरज उग चुका है । सूरज उग गया है । ) 

इन वाक्यों में आए Verbs have eaten , have played , have done और has risen का Verb Form have / has + Past Participle of the Main Verb है । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Present Perfect Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है--
Subject + have / has + V³ + object + Extra Words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में चुका हूँ / चुकी हूं ।/ चुके हैं /चुके हो / चुका है / चुकी है अथवा या हूँ / ई हूँ / ए हैं / ए हो / या है / ई है रहता है । अंग्रेजी अनुवाद में Subject के बाद have / has दिया जाता है और उसके बाद क्रिया का Past Participle Form ( V³ ) ।
जब Subject Third Person Singular Number में रहता है , तब has + v³ लगता है । अन्य subjects के साथ have + v³ लगता है । उदाहरण के लिए उपर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें ।
PRESENT PERFECT TENSE
PRESENT PERFECT TENSE 

Present Perfect Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य-व्यापार का बोध कराने के लिए होता है जो भूतकाल में समाप्त हो गया , परंतु उसका प्रभाव या संबंध वर्तमान समय से है । 
जैसे -
  • I have eaten . (मैंने खा लिया है । ) खाने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है - पेट भरा हुआ है और अभी खाने की इच्छा नहीं है |
  • He has broken his leg. ( उसने अपनी टांग तोड़ ली है ) टाँग टूटने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया , परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है और उस घटना का संबंध वर्तमान से है – उसकी टांग अभी भी टूटी हुई है और अभी भी वह चलने की स्थिति में नहीं है ।