Prepositions(पूर्वसर्ग)

Definition: Preposition वह शब्द है जो किसी Noun या Pronoun के पहले आकर उस Noun या Pronoun का संबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी अन्य शब्द या शब्दों से कराता है

*A preposition is a phrase placed earlier than a noun or a pronoun to show its relation to a few different phrase in the Sentence.


*A preposition is a phrase placed earlier than a noun or a pronoun to show in what relation the person or element denoted through it stands in regard to some thing else.


इन वाक्यों को देखें-
There is a cat on the table.
I am writing with a pen.
He is going to him.
Prepositions(पूर्वसर्ग)
Prepositions(पूर्वसर्ग)
इन वाक्यों में आए शब्द on, with और to पर विचार करें। ये Noun/Pronoun के पहले प्रयुक्त हुए हैं और इनमें से प्रत्येक उक्त Noun/Pronoun का जो संबंध वाक्य के दूसरे शब्द या शब्दों से है, उसे दर्शाता है। । "on"cat और table के बीच के संबंध को दर्शाता है - cat, table के ऊपर है और उससे सटी हुई है । इसी प्रकार 'with' am writing और pen के संबंध को दर्शाता है pen वह साधन है, जिससे लिखने का कार्य हो रहा है । पुनः 'to' is going और him के बीच के संबंध को दर्शाता है - उसकी और जाने का कार्य हो रहा है। ऐसे शब्दों को Grammar की भाषा में Prepositions कहते हैं।

Some Important Prepositions

in ( में ) , into ( में ) , on ( पर ) , at ( में , पर ) , to ( की ओर) , with ( क साथ ) , without ( के बिना ) , of ( का , की , के ) , among ( के बीच ) , between ( के बीच ) , under ( नीचे ) , over ( के ऊपर ) , below ( के नीचे ), near ( के पास ) , after ( के बाद ) before ( के पहले) , for (के लिए) , up ( ऊपर ) , since ( से ) , from ( से ) , by ( के द्वारा ) behind ( के पीछे ) , towards ( की तरफ ) , about ( क बारे में ) , etc .

Note: Preposition प्रायः Noun/Pronoun/Noun Equivalent के पहले आता है । परंतु कुछ परिस्थितियों में इसका प्रयोग Sentence / Clause के अंत में होता है या हो सकता है ।

 जैसे:
What are you looking at ?
Who is she weeping for ?
I know the house she lives in.
This is the room I Slept in.
I need something to write with.
She likes being looked at.
Who is it for ?