FUTURE PROGRESSIVE TENSE

इन वाक्यों को देखें-
  • I shall be playing . ( मैं खेलता रहूंगा । )
  • We shall be dancing . ( हमलोग नाचते रहेंगे । )
  • She will be waiting . ( वह इंतजार करती रहेगी| )
  • They will be teaching . ( वे लोग पढ़ाते रहेंगे । )
    FUTURE PROGRESSIVE TENSE
    FUTURE PROGRESSIVE TENSE 

इन वाक्यों में आए Verbs shall be playing , shall be dancing , will be waiting और will be teaching के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall / will + be + Present Participle है । ऐसे में प्रयुक्त Verbs Continuous Verb Form को Future Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में Subject की बनावट होती है -
Subject + shall / will + be + V -ing + object + extra words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में ता रहूंगा / ते रहेंगे / ता रहेगा / ते रहेगी रहता है । अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद shall be / will be प्रयुक्त होता है और उसके बाद Main Verb का V-ing form. उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और आगे दी गई सारणी को ध्यान में रखें ।
FUTURE PROGRESSIVE TENSE
FUTURE PROGRESSIVE TENSE 

Future Progressive Tense का प्रयोग

  •  इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य-व्यापार का बोध कराने के लिए होता है , जो भविष्य में किसी खास वक्त पर होता रहेगा । 

जैसे-
  1. He will be sleeping then . ( तब वह सोता रहेगा । ) 
  2. I shall be staying there . ( मैं वहाँ रुका हुआ रहूँगा । )