FUTURE PERFECT TENSE

इन वाक्यों को देखें -
  • I shall have played . ( मैं खेल चुकुँगा । ) 
  • They will have finished the work . ( वे काम समाप्त कर चुकेंगे । ) 
  • Sita will have danced . ( सीता नाच चुकेगी । ) 
  • You will have cut the trees . ( तुम पेड़ काट चुकोगे । )
    FUTURE PERFECT TENSE
    FUTURE PERFECT TENSE 

इन वाक्यों में आए Verbs shall have played, will have finished, will have danced और will have cut के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall / will + have + V³ है । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Future Perfect Tense में होना समझा जाता है |
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है |
Subject + shall / will + have + V³ + object + extra words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में प्रायः चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेगी रहता है । ऐसे वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद में Subject के बाद shall / will + have + past participle of the main verb का प्रयोग होता है । उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें |
FUTURE PERFECT TENSE
FUTURE PERFECT TENSE 

Future Perfect Tense का प्रयोग -

  • इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य व्यापार के लिए होता है , जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुका रहेगा । 
Example-
  1. I shall have finished the job by that time . ( मैं उस समय तक काम को समाप्त कर चुकूँगा । ) 
  2. He will have come by ten o'clock.
  3. ( वह दस बजे तक आ चुकेगा । ) 
  4. The patient will have died before the doctor comes.
  5. ( डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुकेगा । ) 

Note : ध्यान दें कि शर्तवाले उपवाक्य में Simple Present Tense का प्रयोग हुआ है |