FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE

इन वाक्यों को देखें-
  • I shall have been playing from morning . ( मैं सुबह से खेलता रहूँगा । ) 
  • We shall have been working from 2022. ( हमलोग 2022 ई० से काम करते रहेंगे । ) 
  • She will have been waiting for five years. ( वह पाँच वर्षों से इंतजार करती रहेगी । ) 
  • The boys will have been reading for an hour . ( लड़के एक घंटे से पढ़ते रहेंगे । ) 
  • She will have been swimming ( वह तैरती हुई रहेगी । )
    FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE
    FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE 

इन वाक्यों में आए Verbs shall have been playing , shall have been working , will have been waiting , will have been reading और will have been swimming के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका verb Form shall / will + have been + present participle है । ऐसे verb Form को Future Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है ।
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है ।
Subject + shall/will + have been + V-ing + Object + Extra Words.
Note : हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में ता रहूंगा / ती रहूंगी / ता रहेगा / ती रहेगी / ते रहेंगे / ते रहोगे रहता है और क्रियाओं के पहले Period of Time / Point of Time रहता है । जब क्रियाओं के पहले Period of Time Point of Time नहीं रहता है, तब क्रियाओं के अंत में ता हुआ रहूंगा / ती हुई रहूंगी / ते हुए रहेंगे / ते हुए रहोगे / ती हुई रहोगी / ता हुआ रहेगा / ती हुई रहेगी रहता है । ऐसे वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद shall have been / will have been दिया जाता है और इसके बाद Main Verb का Present Participle Form. उदाहरण के लिए दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें ।
FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE
FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE 
Note : Since का प्रयोग Future Tense के साथ नहीं होता है । इसके बदले from या कोई अन्य उपयुक्त preposition का प्रयोग होता है ।

Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग

  • भविष्य में कुछ समय पूर्व से या किसी निर्धारित समय से या कुछ समय तक लगातार किसी कार्य-व्यापार के जारी रहने का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग होता है l
Example-
  1. By the end of this year I shall have been living here for five years 
  2. I shall have been working from morning . 
  3. They will have been playing for ten days